नई दिल्ली, मई 31 -- उत्तराखंड में रोड एक्सीडेंट के घायलों की मदद करने वालों को अब केंद्र सरकार की 'राहवीर' योजना के तहत पुरस्कार मिलेंगे। राज्य स्तर पर भी 25 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा। साथ ही, तीन नाम राष्ट्रीय स्तर पर भेजे जाएंगे, जहां चयनित होने पर एक लाख रुपये तक का पुरस्कार मिलेगा। शासन ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर नई योजना के तहत ही पुरस्कार देने के आदेश कर दिए हैं। उत्तराखंड में अब तक ऐसे लोग, जो सड़क हादसे के दौरान गोल्डन ऑवर में घायलों को अस्पताल पहुंचाते थे, उनको जिला स्तर पर पांच हजार और राज्य स्तर पर दस हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाता था। यह राशि राज्य सरकार की ओर से दी जाती थी, लेकिन अब केंद्र सरकार ने नई राहवीर योजना शुरू की है। इसके तहत अब राज्य स्तर पर 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा राष्ट्रीय स्...