नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- उत्तराखंड में पिछले दो दिनों में अलग-अलग तीन सड़क हादसों में पांच लोगों की जान चली गई है। देहरादून और टिहरी जिले में दो-दो लोगों की मौत हुई है, जबकि नैनीताल जिले में आज एक महिला की जान चली गई। उत्तरखंड के विभिन्न जिलों में हुए सड़क हादसे में 21 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। नैनीताल जिले में मंगलवार सुबह एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस टीम ने घायल को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया हैद्ध नैनीताल से शहर से सटे जोखिया क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब एक कार अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में अल्म...