देहरादून, नवम्बर 2 -- Rishikesh Karnaprayag Rail Project: उत्तराखंड अपनी स्थापना का 25 साल सेलीब्रेट कर रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बहुप्रतीक्षित ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना को लेकर बड़ी खुशखबरी दी। मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा की कि इस प्रोजेक्ट के तहत अगले साल तक ब्यासी तक ट्रायल रेल सेवा शुरू करने का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य को विकसित उत्तराखंड के रूप में स्थापित करने के लिए तेजी से काम कर रही है। धामी ने कहा कि सरकार में आते ही उन्होंने रिक्त पदों को भरने का संकल्प लिया था। इसके तहत अभी तक 26 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है और अगले एक साल में 10 से 12 हजार नई नौकरियां देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि भर्तियों में शुचिता के लिए सख्त नकल रोधी कानून लागू किया गया है। राज्य ...