रुड़की। हिन्दुस्तान, मई 16 -- उत्तराखंड के रुड़की के एक पीजी कॉलेज में कथित तौर पर 10 से ज्यादा छात्राओं से एक प्रोफेसर ने मौखिक परीक्षा के दौरान छेड़छाड़ की। गुरुवार को इसे लेकर कॉलेज में जमकर हंगामा हुआ। छात्राओं की सामूहिक तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक कॉलेज में गुरुवार को फिजिक्स की मौखिक परीक्षा चल रही थी। इसके लिए राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला के प्रोफेसर अब्दुल अलीम अंसारी को यहां भेजा गया था। आरोप है कि प्रोफेसर ने 10 से ज्यादा छात्राओं से छेड़छाड़ की। प्रोफेसर ने एक छात्रा के हाथ पर अपना नंबर तक लिख दिया। इससे गुस्साए छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में हंगामा किया। भारी हंगामा के बीच से कैंपस में पहुंची पुलिस ने प्रोफेसर को हिरासत में ले लिया। पीड़ित छात्राएं भी थाने पहुंच गईं और...