हल्द्वानी, दिसम्बर 21 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। उत्तराखंड में राशन कार्ड केवाईसी के नाम पर ठगी करने के लिए साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं। सत्यापन की अंतिम तिथि नजदीक आने के साथ ही साइबर अपराधियों का गिरोह कार्ड धारकों को फोन कॉल कर सत्यापन के नाम पर व्यक्तिगत जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। शहर से लेकर गांवों तक लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। इन दिनों राशन कार्ड की ई-केवाईसी की प्रक्रिया चल रही है। खाद्य आपूर्ति विभाग के मुताबिक सत्यापन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। पहले यह 15 दिसंबर थी, लेकिन कई लाभार्थियों के छूट जाने के कारण समयसीमा बढ़ाई गई। प्रदेश में अब भी लाखों यूनिट्स की ई-केवाईसी बाकी है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि सत्यापन केवल निकटतम राशन दुकान या सीएससी पर जाकर मैन्युअल तरीके से ही कराया जा सक...