देहरादून, जुलाई 18 -- निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार में चलाया जा रहा है विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 25 जुलाई तक गणना प्रपत्र बीएलओ को ईमेल, व्हाट्सएप के माध्यम से भेज सकते हैं देहरादून, मुख्य संवाददाता। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उत्तराखंड में रह रहे वहां के मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरने की अपील की है। इस संबंध में उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड को पत्र लिखा है। इसमें अपील करते हुए कहा कि बिहार के कई मतदाता अस्थायी रूप से बिहार के बाहर निवासरत हैं, जो ऑनलाइन माध्यम या परिवार के सदस्यों के सहयोग से गणना प्रपत्र भर सकते है। बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान आगामी 25 जुलाई तक चलेगा। उन्होंने बताया कि बिहार से बाहर अस्थायी रूप से निवासरत मतदात...