देहरादून, नवम्बर 4 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह 'निनाद 2025' में 'हिमालय में रंगमंच' विषय पर हुई गोष्ठी में रंगमंच को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। इसमें शामिल वरिष्ठ रंग कर्मियों ने स्कूल और कॉलेजों में रंगमंच को एक विषय के रूप में शामिल करने और इसके लिए ठोस नीति बनाने जोर दिया गया। हिमालयन संस्कृति केंद्र गढ़ी कैंट में आयोजित निनाद में रंगमंच पर हुई परिचर्चा में रंगकर्मी और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से जुड़े श्रीष डोभाल, डॉ.अजय कुमार और डा.एहसान बख्श शामिल हुए। परिचर्चा में उत्तराखंड में रंगमंच की स्थिति पर मंथन किया। रंग कर्मियों ने कहा कि रंगमंच को लेकर वर्तमान पीढ़ी सजग नहीं है, जो चिंता का विषय है। कहा कि रंगमंच की कार्यशालाओं और नाट्य समरोहों के आयोजनों का विस्तार देने की जरूरत है। स्कूलों और कॉलेजों में इसे एक विषय के रूप मे...