काशीपुर, मई 15 -- काशीपुर, संवाददाता। कुमाऊं गढ़वाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंड्रस्टी (केजीसीसीआई) अध्यक्ष ने सीएम को पत्र भेजकर मंडी शुल्क एवं विकास उपकर की दरों में संशोधन की मांग की है। गुरुवार को केजीसीसीआई अध्यक्ष अशोक बंसल ने पत्र में कहा कि उत्तराखंड में मंडी शुल्क एवं विकास उपकर की दरें यूपी की तुलना में अधिक हैं, जिससे राज्य के राइस मिल, फ्लोर मिल, फ्रोजन फूड, मसाला प्रसंस्करण एवं प्लाईवुड जैसे उद्योगों की लागत बढ़ जाती है और वह प्रतिस्पर्धा से बाहर हो जाते हैं। यूपी सरकार द्वारा मंडी शुल्क घटाकर 1.5 प्रतिशत किए जाने एवं नए कृषि आधारित उद्योगों को छूट देने से वहां निवेश आकर्षित हो रहा है, जबकि उत्तराखंड के उद्योग पिछड़ रहे हैं। उन्होंने यूपी की तर्ज पर मंडी शुल्क एवं विकास उपकर की कुल दर अधिकतम 1.5 प्रतिशत निर्धारित करने की मांग की।...