देहरादून, नवम्बर 4 -- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन का प्रयास और मारपीट के गंभीर आरोप में वांछित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली प्रभारी विनोद गुसाईं के अनुसार, आरोपी की पहचान समीर पुत्र यूनुस, निवासी शंकरपुर सहसपुर के रूप में हुई है। पीड़िता ने 24 अक्टूबर को तहरीर में बताया था कि आरोपी से जान-पहचान होने के बाद उसने शादी का वादा किया। इसके बाद विकासनगर और सेलाकुई में दुष्कर्म किया। लड़की ने जब शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने मारपीट की, इसी के साथ उसके परिजनों ने भी धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया। पीड़िता ने अपनी तहरीर में साफ बताया कि आरोपी की शुरुआत में उससे जान-पहचान हुई थी। शादी का वादा कर उसे अपने जाल में फंसाया। इसके बाद अलग-अलग स्थानों पर उसके साथ दु...