रुद्रपुर, जनवरी 14 -- उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। उत्तर प्रदेश के एक युवक की सड़क किनारे मिली अर्धनग्न लाश मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया कि चोरी के शक में युवक को बांस के डंडों से बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपियों ने शव को सड़क किनारे अर्धनग्न अवस्था में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किए गए डंडे भी बरामद कर लिए हैं। उधमसिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सोमवार सुबह डायल 112 पर सूचना मिली थी कि हनुमान मंदिर ढाल के पास एक व्यक्ति बेसुध हालत में पड़ा है। सूचना पर ट्रांजिट कैंप पुलिस मौके पर पहुंची, जहां दीपक इंडस्ट्रीज के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव अर्द्धन...