खटीमा, दिसम्बर 14 -- उत्तराखंड के सीमांत इलाके खटीमा में युवक की हत्या के बाद जमकर बवाल हुआ। आक्रोशित भीड़ ने आगजनी और तोड़फोड़ कर हाइवे पर जाम लगा दिया। बाजार बंद कराते हुए लोग मुख्य चौक पर प्रदर्शन करने लगे। इस बीच किसी ने आरोपी के पिता के चाय के खोखे को फूंक दिया। इसी बीच, जामा मस्जिद के पास कुछ लोग सड़क पर बैठकर जाम लगाने लगे। समझाने के बावजूद जब लोग नहीं माने तो पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठियां भांजकर भीड़ को तितर-बितर किया। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात रोडवेज बस स्टेशन के पास दो पक्षों के बीच रंजिशन चाकू चले थे, जिसमें तुषार नाम के युवक की मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल सलमान और अभय को हायर सेंटर रेफर किया गया था। तुषार की हत्या के विरोध में शनिवार सुबह करीब 9 बजे परिजनों और स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर किया। इससे बाजार म...