देहरादून, जून 13 -- उत्तर पश्चिम भारत इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। हालांकि, मौसम के लिहाज से उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में कुछ राहत है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर व राजस्थान में लोग जहां सूरज की तपिश से बेहाल हो रहे हैं वहीं, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हुई प्री- मानसून की बारिश ने लोगों को राहत दी है। हालांकि यहां भी मैदानी जिलों समेत कुछ इलाकों में लोग गर्मी से परेशान हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 18 जून तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। विभाग का कहना है कि इसके बाद प्रदेशभर में तापमान में कमी आने से गर्मी से निजात मिलेगी।आज भी कई जगहों पर होगी बारिश उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में गुरुवार को हल्की बारिश हुई। गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जिलों-चमोली, उत्तरकाशी समेत कई जगह बारिश के बाद मौसम...