देहरादून, अगस्त 28 -- Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड के सात जिलों में गुरुवार को भारी बारिश के मद्देनजर ऑरेंज एवं येलो अलर्ट जारी किए गए हैं। बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ में गुरुवार को भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। इनके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। भारी बारिश के मद्देनजर चमोली जिले में आज स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। प्रदेश के मौसम निदेशक डॉ. सीएस तोमर ने बताया कि देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश का येलो अलर्ट दिया गया है। उधर, बुधवार को पर्वतीय इलाकों में मध्यम बारिश दर्ज की गई। मैदानी इलाकों में भी एक से दो दौर की हल्की बारिश हुई। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में इस गांव के लोग शाम 5 बजे के बाद भगवान भरोसे, हर दिन 'मौत' से सामना मौसम विभाग के अनुसार सुबह 9:03 बजे तक ऑरेंज अलर्ट प्रभावी रहेग...