देहरादून, अगस्त 26 -- उत्तराखंड में भारी बारिश और मौसम का सितम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में आपदा जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रही है, सड़कें टूट रही हैं, नदियां उफान पर हैं और लोग दहशत में दिन गुजार रहे हैं। मंगलवार को भी देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है सोमवार की बात करें तो सुबह के समय देहरादून में धूप खिली रही, लेकिन दोपहर होते-होते मौसम बिगड़ गया और कई इलाकों में तेज बारिश दर्ज की गई। दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग 2 ℃ अधिक, यानी 32.2 ℃ रहा। यह भी पढ़ें- तबाही मचाने वाली खीरगंगा नदी उफनाईं, हर्षिल घाटी खाली कराया; दून में स्कूल बंदभारी बारिश की चेतावनी IMD की आधिकारिक र...