देहरादून, सितम्बर 4 -- उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के थार्ती सरमोली गांव में मंगलवार रात भारी बारिश से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। यहां 25 परिवारों को स्कूल भवन में शिफ्ट किया गया है। वहीं, सरूणा ग्यारह गांव के बडियार कुड़ा तोक में भी भूस्खलन से कई घर खतरे में हैं और कृषि भूमि तबाह हो गई है। इसके अलावा विकासनगर के जीवनगढ़ में छह मकान ध्वस्त हो गए। गुरुवार को कुमाऊं के चार जिलों नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है।लगातार बारिश और भूस्खलन से हालात भयावह बीते चार दिनों से हो रही भारी बारिश से भिलंगना ब्लॉक में भारी नुकसान हुआ है। एसडीएम संदीप कुमार ने बुधवार को थार्ती सरमोली गांव का जायजा लिया। गांव में कुछ मकानों की दीवा...