देहरादून, अगस्त 9 -- उत्तराखंड की वादियों में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि मॉनसून पूरे शबाब पर है और राज्य के सभी 13 जिलों में बारिश की फुहारें बिखेरने को तैयार है। कहीं हल्की बौछारें तो कहीं झमाझम बारिश के साथ आज का दिन सुहाना होने वाला है। बारिश के अलावा कई जगहों पर लैंडस्लाइड और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है।मॉनसून की धमाकेदार एंट्री इस साल मॉनसून ने उत्तराखंड में 19 जून को ही दस्तक दे दी थी, जो सामान्य से थोड़ा जल्दी है। अब तक ये पूरे राज्य को अपने रंग में रंग चुका है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक, मॉनसून की रफ्तार तेज है और अगले कुछ दिनों तक बारिश का जोर बरकरार रहेगा। इस बार बारिश सामान्य से 10-15% ज्यादा हो सकती है, यानी पहाड़ों से लेकर मैदानों तक पानी ही पा...