देहरादून, जून 23 -- उत्तराखंड में मॉनसून ने अपनी रंगत दिखानी शुरू कर दी है। आज आसमान से पानी की फुहारें और तेज हवाएं पहाड़ों से लेकर मैदानों तक मौसम को रोमांचक बना रही हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज आज देहरादून और नैनीताल में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में भी भारी बारिश की संभावना है, जबकि पूरे राज्य में आकाशीय बिजली और 50 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के लिए येलो अलर्ट लागू है।मॉनसून की धमाकेदार एंट्री मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि मॉनसून ने उत्तराखंड में अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। कुमाऊं के रास्ते मॉनसून ने समय पर दस्तक दी है और अगले एक-दो दिनों में ...