देहरादून, जुलाई 17 -- उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट ली है। देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर में गुरुवार को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, यानी आज बारिश का मूड कुछ ज्यादा ही तीखा है। बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ येलो अलर्ट है। साथ ही, 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी।बारिश के बाद पारा भी गिरा मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि ये बारिश का सिलसिला अगले हफ्ते तक जारी रह सकता है। यानी, पहाड़ों की सैर का प्लान बनाने से पहले मौसम का मिजाज जरूर भांप लें। बुधवार को देहरादून में पिछले 24 घंटों में तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।मसूरी-टिहरी मार्ग पर प्रकृति का प्रकोप मसूरी-टिहरी मार्ग पर ब...