देहरादून, जुलाई 3 -- उत्तराखंड में मॉनसून ने इस बार कुछ ज्यादा ही जोर पकड़ लिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को अधिकांश जिलों में दिन में एक या दो दौर की बारिश हो सकती है। देहरादून, टिहरी, बागेश्वर और चंपावत में येलो अलर्ट दिया गया है। भारी बारिश ने पहाड़ों से लेकर मैदानों तक हाहाकार मचा दिया है। कई जगहों पर नदियां उफान पर हैं, सड़कें बंद हैं और भूस्खलन ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्तराखंड के कई इलाकों में नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। गंगा, यमुना, अलकनंदा और सौंग जैसी नदियां उफान पर हैं, जिसके कारण उत्तरकाशी, चमोली, हरिद्वार और टिहरी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में सौंग नदी के उफान ने आसपास के गांवों को डूबो दिया है। उत्तरकाशी में हाल ही में बादल...