देहरादून, जून 24 -- उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। मॉनसून गर्मी से राहत लेकर आया है, लेकिन भारी बारिश ने पहाड़ों पर मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मॉनसून ने पूरे राज्य को अपनी आगोश में ले लिया है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट्स के मुताबिक, आज पहाड़ों से लेकर मैदानों तक झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। जानिए आज कहां कैसा मौसम रहेगा।मॉनसून की धमाकेदार एंट्री मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इस साल मॉनसून ने उत्तराखंड में समय से पहले, यानी 19 जून 2025 को दस्तक दे दी थी। अब तक यह पूरे राज्य को कवर कर चुका है। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया, 'मॉनसून इस बार तेजी से आगे बढ़ा है और अगले कुछ दिनों तक बारिश की गतिविधियां और तेज होंगी।' पिथौरागढ़, बागेश्वर, और नैनीताल जैसे जिलों में मॉनसून की शुरुआत से ही जोरदार बारिश देखी...