देहरादून, नवम्बर 11 -- रुड़की। मंगलवार को लोकतांत्रिक जन मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट को सौंपा। ज्ञापन में मोर्चा ने उत्तराखंड राज्य स्थापना के आधार पर मूल निवास प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पहाड़ और मैदान के नाम पर भेदभाव बंद होना चाहिए तथा सरकार को राज्य के समग्र विकास पर ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर कलियर विधायक फुरकान अहमद, सुभाष सैनी, हेमेंद्र चौधरी, आशीष सैनी, अरविंद कश्यप सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...