नई दिल्ली, मार्च 5 -- उत्तराखंड में ऊर्जा निगम ने मार्च महीने के लिए बिजली बिलों में भारी छूट दी है। फ्यूल एंड पावर पर्चेज कॉस्ट एडजेस्टमेंट मद में 35 पैसे से लेकर 1.37 रुपये प्रति यूनिट तक की रिबेट दी गई है। कुछ महीनों से निगम बिजली बिल में छूट दे रहा है। नियामक आयोग की ओर से तय बिजली खरीद के औसत रेट से कम लागत आने पर इसका लाभ लोगों को दिया जाता है। लागत अधिक होने पर सरचार्ज वसूला जाता है। जनवरी में निगम को बिजली सस्ती मिली। इस बचत को उपभोक्ताओं को 137 करोड़ की रिबेट के रूप में लौटाया जा रहा है। घरेलू श्रेणी में 35 से 95 पैसे, कमर्शियल श्रेणी में 1.37 रुपये, सरकारी संस्थानों में 1.29 रुपये, निजी ट्यूबवेल के लिए 41 पैसे, कृषि में 59 पैसे, एलटी-एचटी इंडस्ट्री में 1.27 रुपये, मक्सि लोड पर 1.19 रुपये, रेलवे ट्रेक्शन में 1.18 रुपये और ईवी चार...