देहरादून, सितम्बर 26 -- उत्तराखंड में मानसून अब धीरे-धीरे अपनी विदाई ले रहा है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज दक्षिण-पश्चिम मानसून ने राज्य के कुछ हिस्सों से पीछे हटना शुरू कर दिया था। विदाई की लाइन हरिद्वार और रामपुर जैसे इलाकों से गुजर रही है और अगले 2-3 दिनों में यह और आगे बढ़ने की उम्मीद है। 25 सितंबर तक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली से मानसून पूरी तरह विदा हो चुका है, जिससे उत्तराखंड में भी शुष्क मौसम की झलक मिलने लगी है। सितंबर महीना इस बार सामान्य से ज्यादा गीला रहा, जहां भारी बारिश ने पहाड़ों को हरा-भरा तो बनाया, लेकिन लैंडस्लाइड जैसी चुनौतियों का खतरा भी पैदा किया।आज हल्की फुहारों के साथ धूप का जलवा आज उत्तराखंड का मौसम काफी संतुलित दिख रहा है - न ज्यादा गर्मी, न ज्यादा ठंड। आईएमडी के राज्य पूर्वानुमान के अनुसार, अ...