रुद्रपुर, अक्टूबर 29 -- उत्तराखंड के रुद्रपुर में बंद घर से महिला शिक्षिका की अधजली लाश मिली है। इस सूचना से पुलिस विभाग और इलाके में हड़कंप मच गया। फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जरूर जुटाए हैं, लेकिन हत्या का रहस्य बना हुआ है। महिला 15 साल से यूपी के युवक के साथ संपर्क में थी और उसी के साथ रहती थी। उसका कहना है कि वह तीन घंटे के लिए बाहर गया था और वापस आया तो अंदर का नजारा देख उसके रौंगटे खड़े हो गए। घटना रुद्रपुर के कौशल्या फेस-2 में मंगलवार को घटी। महिला ने यहां करीब आठ साल पहले मकान बनाया था। महिला मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी थी। 53 वर्षीय सुषमा पंत किच्छा के सिरौलीकला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका थी। वह रुद्रपुर के कौशल्या फेस-2 गली नंबर थ्री ए-35 में रहती थीं। यह भी पढ़ें- बेटी घर से लापता, बोरा लेकर जाता दिखा बेटा; ...