नैनीताल। भानु जोशी, अप्रैल 18 -- रोजगार की तलाश में गांव छोड़कर शहरों में भटक रहे पुरुषों के सामने स्वरोजगार में सफल महिलाओं ने बड़ा उदाहरण पेश किया है। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय कर ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड में के ग्रामीण क्षेत्रों में 80 फीसदी से अधिक महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ी हैं। यूपी की महिलाओं ने स्वरोजगार मामले में हिमाचल प्रदेश को भी मात दी है। पुरुषों में ये आंकड़ा 55 फीसदी से भी कम है। उत्तराखंड में महिलाएं हमेशा से ही अर्थव्यवस्था का आधार रही हैं। बीते सप्ताह भारत सरकार ने एक रिपोर्ट जारी की। इसमें महिलाओं और पुरुषों के स्वास्थ्य, शिक्षा और अर्थव्यवस्था में भागीदारी की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में दिए आंकड़ों के विश्लेषण से पता चला कि देशभर में स्वरोजगार के मामले में ग्रामीण महिलाएं आगे हैं। उत्तराखंड ...