देहरादून, मई 17 -- उत्तराखंड में धामी सरकार ने एकल महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्हें दो लाख के लोन पर 75 फीसदी तक सब्सिडी दी जाएगी। वहीं, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत छोटे कारोबार शुरू करने के लिए भी ऋण की सीमा में इजाफा किया गया है। राज्य में पोल्ट्री फार्म के निर्माण के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में 40 फीसदी तक की सब्सिडी दी जाएगी। सचिवालय में शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह अहम फैसले लिए गए। कैबिनेट ने 20 प्रस्तावों को मंजूरी दी। फैसलों की जानकारी देते हुए सचिव गोपन शैलेश बगौली ने बताया कि मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना के तहत ऐसी महिलाएं दो लाख रुपये तक का लोन लेकर स्वरोजगार शुरू कर सकेंगी। उन्हें इस राशि का 75 प्रतिशत या डेढ़ लाख रुपये सब्सिडी के रूप ...