देहरादून, फरवरी 10 -- पर महिलाओं के फोटो से छेड़छाड़ कर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले कॉल सेंटर में काम कर चुके हैं।एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एक महिला ने नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। कुछ लोगों ने उनका फोटो अश्लील बनाकर उनके रिश्तेदारों को भेज दिया था। इससे वह उन्हें ब्लैकमेल कर रुपये की मांग कर रहे थे। महिला की इस शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इस बीच पता चला कि तीन आरोपी दिल्ली और गुरुग्राम में हैं। पुलिस ने दबिश देकर विशाल तिवारी, सचिन कुमार दोनों निवासी द्वारका दिल्ली, पवन कुमार निवासी बिहार को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियेां ने पुलिस को बताया कि वह पहले कॉल सेंटर में काम करते थे। वहां वे इंटरनेट के माध्यम से लोन के लिए संपर्क कर लोगों के नंबर हास...