नई दिल्ली, मई 4 -- उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में मई महीने में बिजली सस्ती मिलेगी। यूपीसीएल की मासिक विद्युत क्रय लागत में आई कमी को देखते हुए उपभोक्ताओं को यह छूट दी गई है। विद्युत नियामक आयोग के टैरिफ नियमों के अनुसार यदि यूपीसीएल की मासिक विद्युत क्रय लागत बढ़ती है तो उसे उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में फ्यूल एंड पावर पर्चेच कॉस्ट एडजस्टमेंट के रूप में लिया जाता है। लेकिन यदि मासिक विद्युत क्रय लागत कम हुई तो उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में राहत दी जाती है। यूपीसीएल के अधिकारियों ने बताया कि मार्च 2025 की विद्युत क्रय लागत मद में भारी बचत हुई। जिसके आधार पर अब मई में उपभोक्ताओं को बिजली दरों में छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत विद्युत बिलों में कुल 101 करोड़ की छूट प्रदान की ज...