देहरादून, मई 2 -- कांग्रेस महानगर व्यापार प्रकोष्ठ ने उत्तराखंड में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए फीस एक्ट बनाने की मांग की है। व्यापारियों की शुक्रवार को डिस्पेंसरी रोड पर हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को भी दिल्ली के मुख्यमंत्री की तरह ही तेजी से फैसले लेने चाहिए। प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनिल कुमार बांगा ने कहा कि दिल्ली में शिक्षा माफिया की लूट के खिलाफ अभिभावकों का संघर्ष रंग लाया है। दिल्ली में फीस एक्ट पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सहमति प्रदान की। अब इसी विधानसभा में इसे रखा जाना है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार उत्तराखंड में भी सरकार तेजी दिखाए। मौके पर व्यापारी सुरेश गुप्ता, मनोज कुमार, राहुल कुमार, प्रवीण बांगा, राजेश मित्तल, राम कपूर, अजीत सिंह, चमन लाल, राजेंद्र सिंह, हिमांशु खुराना, सनी सोनकर, र...