देहरादून, जुलाई 9 -- गुजरात मॉडल से प्रेरणा लेकर उत्तराखंड में भी एनपीए वसूली होगी तेज डिजिटल बैकिंग सेवाओं को विस्तार देते हुए ग्रामीणों को पहुंचाया जाएगा लाभ अहमदाबाद में गुजरात राज्य सहकारी बैंक के अफसरों के साथ बैठक में साझा किए अनुभव देहरादून, मुख्य संवाददाता। सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बुधवार को अहमदाबाद पहुंच कर गुजरात राज्य सहकारी बैंक के अफसरों के साथ बैठक की। गुजरात के सहकारी बैंक मॉडल का अध्ययन किया। कहा कि उत्तराखंड में भी गुजरात का सफल सहकारी मॉडल लागू किया जाएगा। गुजरात मॉडल से प्रेरणा लेकर उत्तराखंड में भी एनपीए वसूली तेज की जाएगी। डिजिटल बैकिंग सेवाओं को विस्तार देते हुए ग्रामीणों तक लाभ सुनिश्चित किया जाएगा। सहकारिता मंत्री धन सिंह ने कहा कि गुजरात का सहकारी मॉडल देश में एक आदर्श उदाहरण है। उत्तराखंड में भी हम ऐस...