काशीपुर, अप्रैल 28 -- जसपुर। पूर्व विधायक डॉ.शैलेंद्र मोहन सिंघल ने अनुसूचित जाति, जनजाति आरक्षण में उपवर्गीकरण को लागू करने के लिए आयोग का गठन करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे गरीब लोगों को लाभ मिलेगा। डॉ.सिंघल ने सात साल पहले इस बारे में दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर पत्र सौंपा था। पूर्व विधायक डॉ. सिंघल ने 'हिन्दुस्तान को बताया कि एक बहुत बड़े वर्ग को आज तक आरक्षण का लाभ नहीं मिला। अनुसूचित जाति, जनजाति में भी एक ऐसा वर्ग हो गया है जो अपने आप में समृद्ध है और उच्च स्थानों पर है। उन्होंने कहा कि गरीब एससी, एसटी के वंचितों को जिन्हें अभी तक लाभ नहीं मिला है। उनका अलग से वर्ग बनाकर उनको अलग से आरक्षण का प्रतिशत दिया जाए। उन्होंने सीएम से मांग की है कि राज्य में एक आयोग बनाकर आरक्षण में उपवर्गीयकरण को लागू किया जाए।

हि...