देहरादून, जुलाई 20 -- उत्तराखंड में देहरादून समेत प्रदेश के छह जिलों में सोमवार को बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, यूएसनगर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी और कहीं-कहीं पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इधर, दून में रविवार को बादल छाए रहे, कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। दून का अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दु...