टिहरी, जनवरी 24 -- लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली और शुक्रवार को साल की पहली बर्फबारी हुई। इस दौरान राज्य के ऊंचाई वाले लगभग सभी इलाकों में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई। इस हिमपात ने जहां एक तरफ स्थानीय लोगों, कारोबारियों और पर्यटकों के चेहरों पर जोरदार खुशी ला दी, वहीं दूसरी तरफ भारी बर्फबारी और बारिश की वजह से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया। दरअसल रास्तों पर बर्फ की मोटी चादर बिछी होने से सड़कें यातायात के लिए अवरूद्ध हो गईं, और बिजली की आपूर्ति भी ठप्प हो गई। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी हुई। इस दौरान टिहरी क्षेत्र में तो भारी बर्फबारी के चलते एक दूल्हा रास्ते में फंस गया और उसे पैदल ही अपनी बारात को ले जाना पड़ा। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो...