देहरादून, जनवरी 26 -- Snowfall Alert: उत्तराखंड में मसूरी, धनोल्टी सहित ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी से पर्यटन गतिविधियों में तेजी आ गई है, जबकि जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। बर्फबारी की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में पहुंचे, जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति बनी। प्रदेश के आठ पर्वतीय जिलों में 26 से 28 जनवरी तक बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। बर्फबारी के चलते राज्य में चार दर्जन से अधिक सड़कें बंद हो गईं, कई इलाकों में बिजली-पानी की आपूर्ति बाधित रही और चकराता के लोखंडी क्षेत्र में करीब 50 पर्यटक तीन दिन से फंसे हुए हैं। उत्तराखंड के आठ पर्वतीय जिलों में मौसम विभाग ने 26 से 28 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं, मैदानी इलाकों में मध्यम कोहरे का अलर्ट दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ...