हल्द्वानी, जुलाई 10 -- जहांगीर राजू हल्द्वानी। उत्तराखंड में भाजपा के लिए जिला पंचायतों के चुनाव में 106 बागी नेता खतरा बन गए हैं। चम्पावत जिले में सर्वाधिक 29 बागी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं पिथौरागढ़ में 16 और नैनीताल में 14 बागी भाजपा के लिए चुनौती बने हुए हैं। पार्टी की डैमेज कंट्रोल टीम अब तक एक भी बागी नेता को नहीं मना पाई है। बागियों को मनाने के लिए भाजपा के दिग्गजों के पास सिर्फ दो दिन का समय है। जिला पंचायत चुनावों में बागी यदि डटे रहे तो भाजपा समर्थित प्रत्याशी को नुकसान हो सकता है। प्रदेशभर में भाजपा ने जिला पंचायत की 358 सीटों में से 316 सीटों पर पार्टी समर्थित प्रत्याशी घोषित किए हैं। 42 सीटों सीटों पर किसी को समर्थन नहीं दिया है। इन्हें स्वतंत्र रखा है। जबकि प्रदेशभर में भाजपा के 106 नेता ऐसे...