हल्द्वानी, अगस्त 21 -- उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा का पैटर्न अब बदलेगा रट्टा मार जवाब के बजाय अब परखी जाएगी दक्षता हाईस्कूल-इंटर के प्रश्नपत्रों को बनाया जाएगा आसान प्रमोद डालाकोटी हल्द्वानी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद 10वीं और 12वीं के प्रश्न पत्रों का पैटर्न अब बदलने जा रहा है। आगामी बोर्ड परीक्षाओ में छात्रों को रट्टा मार सवालों के जवाब से छुटकारा मिलेगा। अब परीक्षार्थी की समझ, तर्कशक्ति और समस्या समाधान क्षमता को परखा जाएगा। उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों के पैटर्न में बदलाव किया जा रहा है। इसके लिए अगले महीने प्रदेश के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों (सीईओ) और खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को रामनगर बोर्ड कार्यालय में एनसीईआरटी की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें उन्हें बताया जाएगा कि नए प्रश्न पत्र किस तरह से तैयार ह...