देहरादून, मई 12 -- उत्तराखंड में जल्द बिजली का संकट दूर होगा। राज्य ने इसके लिए बड़े हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का इंतजार करने की बजाय स्मॉल हाइड्रो प्रोजेक्ट पर ही फोकस कर लिया है। यूजेवीएनएल के 165 मेगावाट कुल क्षमता के 14 हाइड्रो प्रोजेक्ट से जल्द बिजली उत्पादन होगा। बड़े हाइड्रो प्रोजेक्ट के साथ पर्यावरणीय मंजूरियों से जुड़े विवादों का दशकों तक समाधान न होने से उत्तराखंड की पॉवर जनरेशन सेक्टर में ग्रोथ ठहर गई है। सुप्रीम कोर्ट, एनजीटी से लेकर केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय में राज्य का बिजली उत्पादन से जुड़ी फाइलें दशकों से मंजूरी के इंतजार में घूम रही हैं। इंतजार लंबा होता देख सरकार ने तब तक छोटे पॉवर प्रोजेक्टों के जरिए छोटे छोटे प्रयासों से बिजली उत्पादन बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसके लिए सालों से फाइलों में गुम हो चुके स्...