नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड परिवहन विभाग ने अन्य राज्यों की टूरिस्ट टैक्सी, बसों की हिल फिटनेस की (ग्रीन कार्ड) की वैधता अवधि छह महीने से घटाकर 15 दिन कर दी है। ऐसे में अब उत्तराखंड जाने वाले टैक्सी चालकों को हर 15 दिन में यह फिटनेस करानी पड़ेगी। इसके विरोध में दिल्ली के टैक्सी एंड टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को केंद्रीय राज्य परिवहन मंत्री हर्ष मल्होत्रा से मिलकर ज्ञापन दिया। उन्होंने उत्तराखंड परिवहन विभाग के इस आदेश को वापस कराए जाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...