देहरादून, जून 29 -- उत्तराखंड में मानसून की बारिश शुरू होने के साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में परेशानियों का दौर शुरू हो गया है। चारधाम यात्रा पर भी इसका व्यापक असर पड़ रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में शुक्रवार शाम से देर रात तक भारी बारिश के बाद भूस्खलन होने से चारधाम यात्रा मार्ग अवरुद्ध रहे। बद्रीनाथ हाईवे नौ घंटे जबकि गंगोत्री हाईवे 12 घंटे की मशक्कत के बाद खुल पाया। इस दौरान लगभग 20 हजार यात्री विभिन्न स्थानों पर फंसे रहे। शनिवार देर शाम तक प्रदेश में कुल 62 सड़कें अवरुद्ध थीं। इस बीच, मौसम विभाग ने राज्यभर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।बद्रीनाथ-केदारनाथ रुद्रप्रयाग जिले में लगातार बारिश के चलते बद्रीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़,भनैर,सोनला समेत कई जगह मलबा आने से यात्रा शुक्रवार देर रात प्रभावित हुई। केदारनाथ हाईवे मुनकटिया में भूस्खलन के क...