देहरादून, मार्च 2 -- उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी ने पर्यटकों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।उत्तराखंड में हिमस्खलन की संभावनाओं के मद्देनजर औली, हर्षिल आदि ऊंचाई वाले क्षेत्रों के होटलों और रिजॉर्ट में रह रहे सैलानियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए भी भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। ऐसे में पर्यटकों को प्राथमिकता पर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए। मुख्यमंत्री ने सैलानियों से अगले तीन दिन इन क्षेत्रों में यात्रा न करने की अपील की है। साथ ही प्रशासन को एहतियात बरतने को कहा है।अलकनंदा में जम रहा पानी मुख्यमंत्री ने बताया कि हवाई सर्वेक्षण के दौरान उन्हें यह आभास हुआ कि भारी बर्फबारी के कारण अलकनंदा नदी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जम सी गई है...