देहरादून, जनवरी 28 -- Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में मौसम के तेवर तल्ख बने हुए हैं। राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, तेज सर्द हवाओं और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट की चेतावनी जारी की है। गढ़वाल और कुमाऊं के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अगले तीन दिन बर्फबारी का सिलसिला तेज होने के साथ हिमस्खलन का अलर्ट घोषित किया गया है, जबकि मैदानी जिलों में तेज हवाओं, आकाशीय बिजली और घने कोहरे के आसार हैं।देहरादून में मौसम का हाल देहरादून में मंगलवार को अचानक मौसम ने करवट ली। बारिश और शीतलहर से ठंड में इजाफा हो गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह धूप निकलने के बाद करीब 12 बजे आसमान में काले बादल छ...