नई दिल्ली, मई 11 -- Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में आसमान से बारिश के साथ मौत भी बरसी है। गर्मी के बीच बारिश राहत के साथ मुसीबत भी लेकर आई है। आकाशीय बिजली गिरने से कोटद्वार में एक 11 साल की बच्ची की मौत हो गई। जबकि, पिथौरागढ़ जिले में हाईवे पर मलबा आने से ट्रैफिक बंद रहा। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो 11 मई से अगले एक से दो दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश पर विशेषतौर से अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में दो दिन अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। उत्तराखंड के कई जगह हुई भारी बारिश आफत साबित हुई। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत काशीरामपुर तल्ला में आसमानी बिजली गिरने से एक 11 साल की बच्ची की मौत हो गई। जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही प्रदेश में कई जगह मलबा आने से ...