टिहरी, मई 28 -- उत्तराखंड में प्री-मॉनसून की बरसात मुसीबत बनती जा रही है। बारिश के बाद लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के बाद टिहरी जिले में भी बरसात ने अपना रौद्र रुप दिखा है। बरसात की वजह से घरों में मलबे घूसने के साथ ही आंतरिक सड़कों पर भी बुरा असर पड़ा है। हालांकि, राहत की बात है कि चारधाम यात्रा रूट पर अभी तक कोई असर नहीं पड़ा है। उत्तराखंड चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। टिहरी जिले में हुई बारिश के बाद जमकर नुकसान हुआ है। तेज बारिश से नव निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय (KV) स्कूल की बिल्डिंग का एक पुश्ता ढहने से नुकसान हुआ है। इसके साथ ही गौशाला वाली सड़क पर मलबा आने से सड़क बदहाल हो गई है। जिस पर आवाजाही करने मे आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बौराड़ी स्टेडियम बारिश...