ज्योतिर्मठ, जुलाई 3 -- भारी बारिश ने उत्तराखंड में कहर बरपाया है। जोशीमठ में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पीपलकोटी के निकट भनेर पानी में पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने के कारण बंद हो गया है। इसके चलते सड़क पर दोनों ओर यात्रियों के वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। नंदप्रयाग में भी पहाड़ी से मलबा आने की वजह से हाईवे बंद है। बुधवार को चमोली जनपद में मौसम साफ रहने के बाद देर रात से हल्की बारिश का दौर फिर शुरू हो गया, जिसके कारण पहाड़ियों के दरकने और मलबे के हाईवे पर आने का सिलसिला जारी है। सड़क बंद होने से बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क मार्ग खुलने में अभी कुछ समय लग सकता है। स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें रास्ता साफ करने में जुट गई हैं, लेकिन बारिश का रुक-रु...