देहरादून, जुलाई 13 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर पुलिस ने उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन 'ऑपरेशन कालनेमि' चलाया। इस दौरान प्रदेश भर में 134 भेषधारी बाबा गिरफ्तार किए गए। उधमसिंह नगर जिले में सर्वाधिक 66 गिरफ्तारी हुई, जबकि हरिद्वार में 45 और देहरादून में 23 को जेल भेजा गया। एसएसपी अजय सिंह ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर जिलेभर में अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को देहरादून में बाबा के भेष में बांग्लादेशी की गिरफ्तारी के बाद यह अभियान तेज कर दिया गया है। शनिवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों से कथित बाबाओं को पकड़ा गया, जिनमें 10 बाहरी प्रदेशों के हैं। दून में दूसरे दिन शनिवार को पुलिस ने 23 कथित बाबाओं को गिरफ्तार किया। जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ और ठगी के आरोप में पुलिस ने यह कार्रवाई की।जानिए इन गिरफ्तारियों की वजह...