उत्तरकाशी, अगस्त 5 -- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में मंगलवार को हुई बादल फटने की घटना के बाद भारी तबाही देखने को मिली। इस दौरान ऊपर पहाड़ों से बहकर आए मलबे के सैलाब से गांव में बने घर, होटल और होम स्टे ताश के पत्तों की तरह ढह गए। इस हादसे में कई लोगों की मौत की खबर है साथ ही 50 से ज्यादा लोग लापता भी बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद सेना और NDRF ने राहत और बचाव का काम संभाल लिया है। इस दौरान शुरुआती कुछ घंटों में ही उन्होंने 15 से ज्यादा लोगों की जान भी बचा ली। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि आखिर ये बादल फटना होता क्या है।बादल फटना क्या होता है? बादल फटना एक स्थानीय मौसमी घटना है जो एक छोटे से क्षेत्र में कुछ घंटों तक चलने वाली अत्यधिक वर्षा को दिखाता है। बादल फटने के दौरान आमतौर पर कई घंटों में आसमान से गिरने वाला पानी कुछ ही म...