जयपुर, अक्टूबर 13 -- धराली (उत्तराखंड) में 5 अगस्त को हुई बादल फटने की त्रासदी में लापता हुए कोटपूतली-बहरोड़ जिले के भौनावास गांव निवासी अग्निवीर भीम सिंह (19) का शव 68 दिन बाद मलबे में पाया गया। डीएनए जांच के बाद उनकी पहचान की पुष्टि हुई। भीम सिंह 14 राजपूताना राइफल्स में बतौर अग्निवीर तैनात थे और यह उनकी पहली पोस्टिंग थी। उनके दादा रिटायर्ड हवलदार ओनाड सिंह ने बताया कि रविवार सुबह 9 बजे उनके बड़े पोते कंवरपाल सिंह को भीम सिंह के सीओ हर्षवर्धन सिंह का कॉल आया। कॉल में उन्हें जानकारी दी गई कि डीएनए मैच के बाद भीम सिंह की शहादत की पुष्टि हो गई है। भीम सिंह 1 नवंबर 2024 को सेना में प्रशिक्षण के लिए गए थे और 5 जून 2025 को पासआउट हुए। इसके बाद उन्हें 14 राजपूताना राइफल्स में हर्षिल, उत्तराखंड में पोस्टिंग मिली थी। उनका परिवार वर्तमान में भौना...