देहरादून, जनवरी 10 -- पर्यटन स्थलों पर इस बार बर्फबारी न होने से पर्यटन कारोबार को बड़ा नुकसान पहुंचा है। होटल कारोबार में 80 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। मसूरी से लेकर नैनीताल तक बर्फबारी न होने से पर्यटकों के साथ ही पर्यटन कारोबारी भी निराश हैं। स्कूलों में शीतकालीन अवकाश खत्म होने से पर्यटन कारोबार को और अधिक नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।मसूरी में 20%, चकराता में 80% तक गिरा कारोबार बर्फबारी न होने से चकराता में पर्यटन व्यवसाय में 80% तक गिरावट आई है। होटल होम स्टे रिजॉर्ट खाली पड़े हैं। टूरिस्ट डेवलपमेंट और होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम पंवार ने बताया कि इस वर्ष नववर्ष और क्रिसमस पर व्यवसाय 50% भी नही रहा। पिछले वर्ष भी बर्फबारी न होने से कमोबेश यही स्थिति रही। स्थिति ये हो गई है कि होटल कारोबारी स्टाफ से लेकर बिजली बिल तक का ख...