देहरादून, दिसम्बर 10 -- उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद सर्दी चरम पर पहुंच गई है। पहाड़ी इलाकों में सुबह-शाम पाला गिर रहा है, जबकि मैदानी इलाकों में कोहरे ने चादर ओढ़ी हुई है। मौसम विभाग ने बताया कि आज आसमान पूरी तरह से शुष्क रहने वाला है। उच्च हिमालयी इलाकों में तापमान रात के वक्त माइनस 6 डिग्री तक पहुंच रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और पौड़ी जैसे स्थानों में सुबह से ही धूप खिली रहने की संभावना है। दिन का अधिकतम तापमान 20-22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जबकि सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस होगी। न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में कोई नहीं कर पाएगा... 'बाबरी मस्जिद' वाले हुमायूं कबीर पर CM धामी यह भी पढ़ें- दिसंबर में भी 28 डिग्री, उत्तराखंड में रिकॉर्...