कमल पंत, अगस्त 20 -- Uttarakhand Bird Flu: उत्तराखंड के कुमाऊं में बर्ड फ्लू ने कहर बरपा दिया है। ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा और किच्छा क्षेत्र के पोल्ट्री फार्मों में अब तक करीब 3200 मुर्गियों की मौत हो चुकी है। किच्छा में 2222 मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, जबकि खटीमा में भी सैकड़ों मुर्गियों की मौत ने प्रशासन को अलर्ट मोड पर ला दिया है। खतरे को देखते हुए पशुपालन और वन विभाग दोनों हाई अलर्ट पर हैं। जू और रेस्क्यू सेंटरों में कोविड जैसी सख्ती लागू कर दी गई है। अल्मोड़ा के चिड़ियाघर में पर्यटकों को बिना सैनिटाइज किए एंट्री नहीं दी जा रही। कार्बेट नेशनल पार्क में तो कर्मचारियों को पीपीई किट पहनकर ही बाघ और गुलदारों के पास जाने की अनुमति है।जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कोविड जैसी सख्ती अल्मोड़ा के एनटीडी स्थित चिड़ियाघर में वर्तमान ...